
भगदड़ में छाती की चोटें – क्यों हो सकती हैं जानलेवा
भगदड़ जैसी घटनाओं में सबसे अधिक दबाव शरीर के ऊपरी हिस्से, विशेष रूप से छाती पर पड़ता है। जब लोग एक-दूसरे पर गिरते हैं या चारों ओर से दबाव पड़ता है, तो छाती की हड्डियों (पसलियों) में दरारें आ सकती हैं, फेफड़े बैठ सकते हैं या अंदरूनी रक्तस्राव हो सकता है।